~ दो जादूगर ~
Our parents are no doubt the dearest ones to us. I have written these lines to pay a small tribute to them.
Do share your comments.

.
दो जादूगर हैं मेरे पास , जो चाहो वो मिल जाता है ,
एक पल में देखूं सपना मैं , अगले पल सच हो जाता है !
मेरी एक ख़ुशी की खातिर वो तो ,भागे भागे फिरते हैं ,
कहीं चोट न लग जाए मुझको , मुझे पलकों पे ही रखते हैं !
कैसे मैं क़र्ज़ उतरूंगा , कुछ ऐसा क्या कर जाऊंगा ? हाँ ..
जब उनका जादू ढलने लगे,मैं उनका जादूगर बन जाऊंगा !
दो जादूगर हैं मेरे पास !!
February 2, 2021 @ 4:52 am
Everything is very open with a precise description of the issues. It was truly informative. Your website is useful. Many thanks for sharing! Eda Morley Artamas